बडी खबर। गंगनहर में नहाते समय पांच युवक डूबे, 03 को बचाया, एक की मौत, एक लापता, देखें वीडियो…
रुड़की / हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
रुड़की। गंगनहर में नहाते समय पांच युवकों के डूबने का मामला सामने आया है। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने तीन युवकों को सकुशल बचा लिया है एक युवक की गंगनहर में डूब कर मौत हो गई है जबकि एक युवक अभी लापता है।
घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की है जहां सोमवार को पांच युवक गंगनहर में नहाने पहुंचे थे, नहाते समय तेज बहाव में जाने के कारण युवक डूबने लगे, 03 को बचा लिया गया है एक का शव बरामद हो गया है और एक युवक की तलाश अभी की जा रही है।