बड़ी सौगात। बहादरपुर जट्ट में इसी सत्र से शुरू होंगी स्नातक पाठ्यक्रमों की कक्षाएं…
हरिद्वार। बहादरपुर जट्ट ग्राम में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज की कक्षाएं संचालित करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल से बात करते हुए स्कूल चिन्हित करने के निर्देश दिए। स्वामी यतीश्वरानंद अपने विधानसभा क्षेत्र में दो डिग्री कॉलेज स्वीकृत करा चुके हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने कार्यकाल में बहादरपुर जट्ट ग्राम में राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना कराई थी। जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत कराते हुए शासनादेश जारी कर दिया। अब शासन ने भूमि चिन्हित कराकर कॉलेज में इसी सत्र से कक्षाएं संचालित कराने के लिए नोडल अधिकारी प्रो. सत्येंद्र कुमार को नियुक्त कर दिया है। पथरी रोड पर पानी की टंकी के पास की भूमि हस्तांतरित की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को बहादरपुर जट्ट के ग्राम प्रधान अनिल वर्मा ने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात करते हुए अस्थाई व्यवस्था के लिए स्कूल चिन्हिकरण की मांग उठाई। जिस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल से बात की और तत्काल स्कूल चिन्हिकरण कराकर शिक्षा सत्र चलाने के लिए निर्देश दिए। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि क्षेत्र की छात्र-छात्राओं के हित में, उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा जरूरी है, इसमें कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद अपने विधानसभा क्षेत्र में दो डिग्री कॉलेज स्वीकृत करा चुके हैं। एक लालढांग में मॉडल डिग्री कॉलेज संचालित हो चुका है और अब दूसरे कॉलेज की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राम प्रधान अनिल वर्मा ने उनका आभार जताया। इस मौके पर ब्लॉक उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, जिला पंचायत सदस्य पति अरविंद कुमार, अंकित चौहान आदि मौजूद रहे।