उत्तराखण्ड के चहुँमुखी विकास में पतंजलि योगपीठ का बड़ा योगदान -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का पतंजलि आगमन हुआ जहाँ पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने उनका पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पतंजलि की सेवापरक गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के चहुँमुखी विकास में पतंजलि योगपीठ का बड़ा योगदान है तथा सरकार को पूरा विश्वास है कि पतंजलि की गतिविधियों का लाभ प्रदेश की जनता को इसी प्रकार मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के आशीर्वाद व आचार्य जी के दिशा-निर्देशन में पतंजलि सेवा के नित नए आदर्श स्थापित कर रहा है। पतंजलि ने प्रदेशवासियों को न सिर्फ रोजगार के अवसर प्रदान किए अपितु उन्हें शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी सुलभ कराया। पतंजलि की सेवाओं का लाभ दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों की जनता को भी मिल रहा है, यही मुख्य कारण है जिसके चलते पहाड़ों से पलायन रूका है।
वार्ता में आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि पतंजलि शिक्षा, चिकित्सा, योग-आयुर्वेद अनुसंधान, गौ-अनुसंधान, जैविक कृषि, सूचना एवं तकनीकी आदि विविध सेवापरक गतिविधियों में संलग्न है जिससे वैश्विक स्तर पर मानवमात्र लाभान्वित हुआ है। लगभग विलुप्ल हो रही प्राचीन भारतीय चिकित्सा पतिद्धयों- आयुर्वेद व योग को आधुनिक मापदण्डों के अनुरूप पूरे प्रमाणों के साथ सर्वप्रथम पतंजलि ने ही नई पहचान दिलाई।
आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि ने उत्तराखण्ड में कृषि संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए प्रदेश के किसानों को मैदानी व पहाड़ी क्षेत्र की जलवायु के आधार पर जैविक कृषि का प्रशिक्षण दिया। उन्हें जड़ी-बूटी आधारित कृषि के लिए प्रेरित किया जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई।
इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के अधिकारीगण तथा भाजपा संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।