बिग ब्रेकिंग, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, 1988 में हरिद्वार से लड़े थे लोकसभा चुनाव,
ब्रेकिंग । केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन ,74 साल की उम्र में रामविलास पासवान का निधन, दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था उनका इलाज लंबे समय से थे पासवान बीमार
—————————————————–हरिद्वार से रामविलास पासवान का पुराना रिश्ता,
-–——–—————–
हरिद्वार। देश के वरिष्ठ नेताओं में शुमार लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री रामविलास के निधन से हरिद्वार में भी उनके चहेतों को गहरा आघात लगा है, रामविलास पासवान का हरिद्वार से गहरा लगाव था वह वर्ष 1988 में हुए लोकसभा के उपचुनाव में हरिद्वार संसदीय सीट से चुनाव भी लड़ चुके थे, उनके चुनाव के मुख्य सूत्रधार रहे वरिष्ठ समाजवादी नेता अनिल जेटली सहित हरिद्वार के कई नेता उनके बेहद करीबी रहे, रामविलास पासवान ने हरिद्वार में अपनी लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन भी कई बार आयोजित किया,
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि रामविलास पासवान अपने कार्यकर्ताओं का बहुत ध्यान रखते थे एक बार हरिद्वार में दिए गए साक्षात्कार में जब उनसे पूछा गया कि सरकार किसी भी दल की बने आप हर सरकार में मंत्री बनते हैं आखिर आपकी पार्टी की नीतियां क्या है इस पर रामविलास पासवान ने जवाब दिया था कि उनकी नीति है हम और हमारे आदमी जब हम सत्ता में रहेंगे तभी तो अपने आदमियों अर्थात अपने मतदाताओं का भला कर सकेंगे, उनके इस जवाब को सुनकर उनके सभी समर्थक झूम उठे थे हरिद्वार में दिवंगत महेंद्र सिंह कल्लू को उन्होंने कई बार रेलवे और संचार मंत्री रहते हुए सलाहकार समितियों में सदस्य बनने का मौका दिया, रामविलास पासवान द्वारा बनाई गई दलित सेना भी हरिद्वार में काफी सक्रिय रही।