बिग ब्रेकिंग। गंगा सभा के चुनाव के नतीजों की हुई घोषणा, सभापति, अध्यक्ष और महामंत्री का इनके सिर पर बंधा ताज, जानिए..
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आज बुधवार को हुए श्री गंगा सभा के चुनाव के नतीजों की घोषणा हो गई है। सभापति पद पर कृष्ण कुमार, अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम और एक बार फिर तन्मय वशिष्ठ के सिर पर महामंत्री का ताज सज गया है इन तीनों प्रत्याशियों ने सभापति, अध्यक्ष और महामंत्री पद पर जीत दर्ज कराई है विस्तृत जानकारी कुछ देर बाद में दी जाएगी।