बिग ब्रेकिंग, निर्मोही अखाड़े के संतो ने की अपर मेला अधिकारी की पिटाई, मौके पर तनाव,मेला आईजी पहुंचे मौके पर, जानिए पूरा मामला
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार बैरागी क्षेत्र में अव्यवस्थाओं से नाराज बैरागी संतो ने अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह की पिटाई कर दी है, बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों को भी गुस्सेए संतों ने नहीं छोड़ा, हरवीर सिंह निर्मोही अखाड़े में संतो के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे तभी कुछ संत भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी, हरवीर सिंह के चोटे भी आई हैं फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है और मेला आईजी संजय गुंज्याल मौके पर पहुंच गए हैं