बिग ब्रेकिंग, शिक्षा निदेशालय से आई परियोजना टीम का हरिद्वार की स्कूलों में छापेमारी, सुबह स्कूल खेलने से पहले ही पहुंच गई टीम, जानिए…
हरिद्वार। निदेशालय देहरादून से आई परियोजना की टीम ने नगर क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। आज शनिवार सवेरे विद्यालय खुलने से पहले ही अधिकारी ज्वालापुर संकुल की तंग गलियों में स्थित स्कूलों में पहुँच गए। विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर भोजन की गुणवत्ता, अतिरिक्त पोषण आदि बांटने के निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हरिद्वार में भोजन की गुणवत्ता, अतिरिक्त पोषण वितरण में लापरवाही, समय पर पाठ्य पुस्तक वितरण, यूनिफार्म आदि के पैसों का समय पर वितरण न होने सहित अन्य खामियों को लेकर दो दिन पूर्व शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिये थे। उसी कड़ी में आज संयुक्त निदेशक एमडीएम परमेन्द्र बिष्ट एवं उप निदेशक समग्र शिक्षा आकाश सारस्वत को निरीक्षण के लिये भेजा। दोनों ही अधिकारी आज प्रातः हरिद्वार पहुंचे तथा सबसे पहले ज्वालापुर सीआरसी के गली मोहल्लों में स्थित स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। दोनों ही अवसर स्कूल खुलने से पहले ही मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक कई स्कूलों का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता, दुग्ध वितरण, अतिरिक्त पोषण एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संकुल प्रभारी राजेश खन्ना भी उपस्थित रहे।