कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2200 किलोग्राम लहन किया नष्ट, देखें वीडियो…
हरिद्वार। आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल एवं ज़िलाधिकारी के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध विशेष अभियान में हरिद्वार सर्किल के ग्रामीण क्षेत्र में कई भट्टियों को नष्ट किया।
रविवार को क्षेत्र -01 हरिद्वार द्वारा कच्ची व अवैध शराब के समूल विनिष्टिकरण के उद्देश्य से अहमदपुर के पास नाले में चढ़ी भट्टी में लगभग 2200 किलो ग्राम लहन व 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी है।
अभियुक्त की तलाश की जा रही है। अभियान में हरिद्वार, रुड़की, लक्सर की संयुक्त टीम में आबकारी इंस्पेक्टर संजय सिंह रावत, इन्सपेक्टर मनोहर पटियाल, एसआई सोबन सिंह, सिपाही अंकित, सुरेंद्र, अमित, कमलेश नेगी आदि शामिल रहे। अभियान इसी क्रम में आगे भी जारी रहेगा।