बड़ी कार्रवाई। हरिद्वार में अंत्योदय कार्ड में बड़ा घपला, जिला पूर्ति अधिकारी का ट्रांसफर, दो पूर्ति निरीक्षक सस्पेंड, जानिए मामला…
हरिद्वार। जनपद में अंतोदय कार्ड वितरण में बड़ा घपला सामने आया है। शिकायत के बाद की गई जांच में घपला पाए जाने पर शासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। रुड़की नारसन, लक्सर और खानपुर में अंत्योदय कार्ड को देने में घोर अनियमितताएं पाई गई है। उपायुक्त खाद्य गढ़वाल संभाग द्वारा जांच कर शासन को भेजी गई रिपोर्ट को संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से जिला पूर्ति अधिकारी का अल्मोड़ा में ट्रांसफर कर दिया गया है। जबकि पूर्ति निरीक्षक रुड़की और पूर्ति निरीक्षक नारसन को सस्पेंड कर जिला पूर्ति कार्यालय में अटैच किया गया है।