भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन ने प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले किसानों की आत्मा की शांति के लिए मां गंगा में श्रद्धा- सुमन किए अर्पित…

हरिद्वार। लगातार बारिश के कारण मैदानी व पर्वतीय क्षेत्रों मे भूस्खलन, जलभराव, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओ से हिमाचल प्रदेश में सैकडो किसानों की फसल-खेती बरबाद होने के साथ बारिश के कारण अपनी जान गंवा वाले किसानों के प्रति अपनी संवदेनय प्रकट करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय चोपड़ा के संयोजन अलकनंदा घाट पर बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा में अपनी जान गंवाने वाले किसानों की आत्मा की शांति के लिए मां गंगा किनारे मोन व्रत रख श्रद्धा-सुमन अर्पित कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ईमेल द्वारा पत्र लिखकर उत्तरी भारत दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल समस्त पर्वतीय राज्यो में राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने की मांग के साथ युद्धस्तर पर बाढ़ व बारिश से प्रभावित हुए कृषकों की जानमाल की सुरक्षा व मृतक किसानों की पहचान कर उनके परिजनों को 10 लाख की अनुदान राशि दिए जाने की मांग को भी प्रमुखता से किया।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तरी भारत सहित हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समस्त पर्वतीय राज्यों में अधिक बारिश होने के कारण जिस प्रकार से किसान भाइयों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए भारत सरकार द्वारा उचित प्रबंधनो के साथ राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा लगातार बारिश होने के कारण हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा उद्यान बागवानी खेती के किसान प्रभावित होकर अपनी जान गवा चुके हैं केंद्र सरकार द्वारा जान गवा चुके किसानों की पहचान कर उनके परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुदान दिए जाने के साथ केंद्र सरकार द्वारा कृषक कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ दिए जाने की घोषणा किया जाना भी नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा शीघ्र ही भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात कर उत्तरी भारत में किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी डॉ. अनिल शर्मा ने कहा हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री आपदा की इस घड़ी में हिमाचल वासियों की सुध लेने की बजाए अंतर्ध्यान भूमिगत हो चले हैं। उन्होंने कहा भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के हिमाचल के अध्यक्ष सहित अन्य राज्यों के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता जारी है शीघ्र ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में एक बड़ी बैठक बुलाकर भारी वर्षा के हो कारण किसानों के नुकसान के लिए संघर्ष किए जाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

भारी वर्षा के कारण अपनी जान गंवा चुके किसान भाइयों को मां गंगा किनारे अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते किसान नेता प्रभात चौधरी, राजेंद्र सिंह भवर, विक्रांत अहूजा, वीरेंद्र सिंह मोहन रावत कमल शर्मा नंदकिशोर, हेमंत कुमार, भूषण राठी, मनीष शर्मा, बृजभूषण राणा, भूपेंद्र चौधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!