भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन ने चलाया अनोखा अभियान, शिवभक्त कांवड़ियों को फलदार वृक्ष देकर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक…
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के प्रथम चरण में लाखों शिवभक्त कांवड़िए मां गंगा के पवित्र जल को अपने कंधे पर लेकर जा रहे हैं, वही शिवभक्त कांवड़ियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पूर्व मंडी अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय चोपड़ा, उत्तराखंड प्रभारी अनिल शर्मा के संयुक्त संयोजन में शिव त्रिशूल चौक से मां गंगा किनारे कांवड़ पटरी पार्किंग इत्यादि क्षेत्रों में वृक्षारोपण यात्रा निकालकर शिवभक्त कांवड़ियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर संकल्पित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय चोपड़ा ने कहा कि शिवभक्त कांवड़िए करोड़ों की तादात में मां गंगा का पवित्र गंगाजल भगवान शिव के अभिषेक के लिए सदियों से लेकर जा रहे हैं, वही नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए शिवभक्त कांवड़ भाइयों के हाथों से वृक्षारोपण कराए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी कांवड़ मेले के दौरान उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रत्येक कांवड़िए भाइयों को एक फलदार वृक्ष दिया जाना चाहिए ताकि कांवड़िए अपने शहर, अपने नगर, गांव, पट्टी पहुंचकर जहां शिवजी का अभिषेक करें वही मंदिर में वृक्षारोपण भी करें इस परंपरा का निर्वाह कर शुद्ध मन से इच्छाशक्ति के साथ संकल्पित होकर भारत देश को हरित क्रांति की और बढ़ाना होगा।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि कांवड़ यात्रा में अधिक मात्रा में किसान भाई ही कांवड़ लेने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार में आते हैं, किसान भाइयों को भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा फलदार वृक्ष इसीलिए वितरित किए गए हैं। वह एक बड़ी इच्छा शक्ति के साथ अपने गंतव्य में पहुंचने के उपरांत वृक्षारोपण कर अन्य किसानों भाइयों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करें इसीलिए आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
मां गंगा के किनारे कांवड़ पटरी चौक चौराहे पर वृक्षारोपण करते भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंवर, सुनील जायसवाल, ओमप्रकाश राठी, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, जय सिंह बिष्ट, चंदन सिंह रावत, राधेश्याम रतूड़ी, विजय राणा, विशाल कुमार, सचिन जाटव, गौरव चौहान, विक्रांत, मोहनलाल, कमल शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।