भागम भाग। कांवड़ यात्रा में आज हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर भाग रहे हैं लाखों कांवड़िए, जानिए कारण, देखें वीडियो…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान आज शनिवार को हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर शिवभक्त कांवड़िए दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। कांवड़ियों के बीच जबरदस्त भागम भाग मची हुई है, हर कोई कांवड़िया सबसे पहले अपने शिवालय पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को आतुर दिखाई दे रहा है।
दरअसल सावन के महीने में हरिद्वार में चलने वाली कांवड़ यात्रा में सबसे पहला चरण पैदल पैदल यात्रा का शुरू होता है और लास्ट के तीन-चार दिन में डाक कांवड़िए पहुंचते हैं। डाक कांवड़ का मतलब एक निश्चित समय में हरिद्वार से दौड़ लगाकर गंगाजल को अपने शिवालय लेकर जाया जाता है और निश्चित समय में ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है।
डाक कांवड़ में करीब 20-25 या इससे ज्यादा शिवभक्त कावड़िए पहुंचते हैं, हाथ में गंगाजल लेकर हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर यह कावड़िए दौड़ लगाना शुरू करते हैं और एक के बाद एक कांवड़िया गंगाजल लेकर भागता है और कई सौ किलोमीटर का रास्ता यह डाक कांवड़िए भागकर ही पूरा करते हैं।
आज शिवरात्रि है, आज हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले का समापन भी हो जाएगा और आज ही यह शिवभक्त अपने शिवालय में पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे, जिसके चलते बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर भागते हुए नजर आ रहे हैं।