बरसात से पूर्व नगर निगम द्वारा शहर में नाला सफाई अभियान शुरू, मेयर ने निरीक्षण कर कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बरसात से पूर्व नगर निगम द्वारा नाला सफाई अभियान शुरू किया जा रहा है। शुक्रवार को वार्ड 42 में मेयर अनिता शर्मा ने नाला सफाई का निरीक्षण कर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने नाला सफाई नहीं होने की मेयर से शिकायत की जिस पर मेयर ने सुपरवाइजर को मानक के अनुरूप कार्य करने को कहा।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि काफी समय से उनकी दुकानों के आगे से नाला साफ नहीं किया गया जिसके कारण नाले से उठने वाली दुर्गंध के कारण दुकानों में बैठना भी मुश्किल हो रहा है। कई बार निगम अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। कभी कोई कर्मचारी सफाई करने आते भी हैं तो ऊपर-ऊपर से साफ कर जाते हैं।
मेयर अनिता शर्मा ने बताया कि बरसात से पूर्व समस्त नाले साफ कर लिए जाएंगे। जगह-जगह वार्डों में नाला गैंग कार्य कर रहे हैं। किसी भी दुकानदार को कोई परेशानी हो या कर्मचारी ठीक से कार्य नहीं कर रहे तो सीधे मेयर कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
इस अवसर पर व्यापारी सुरेंद्र भटेजा, टोनी, घनश्याम, विकल्प, आशु, सन्नी जैन, विशाल, डॉ. राजपाल, मयंक सिंह, महरूफ सलमानी आदि उपस्थित रहे।