मुख्य ख़बर बारिश के बाद हुए भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे बाधित, देखें वीडियो… admin August 8, 2022 उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण। कर्णप्रयाग। बारिश के चलते हुए भूस्खलन के बादबद्रीनाथ हाइवे उमा माहेश्वर आश्रम के समीप बंद हो गया है जिसकी वजह से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। फिलहाल आईटीबीपी व सेना हाईवे पर मार्ग को खुलवाने का कार्य कर रही है।