बीजेपी के इस विधायक के आये बुरे दिन, विधायक का टिकट काटने के लिये जनता का उग्र और खुला प्रदर्शन, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बीजेपी हरिद्वार में विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है आज दूसरे दिन रानीपुर विधानसभा सीट से विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई। रानीपुर सीट से बीजेपी विधायक आदेश चौहान का स्थानीय जनता लगातार विरोध कर रही है। आज विजय संकल्प यात्रा के दिन स्थानीय लोगों ने विधायक आदेश चौहान के खिलाफ मार्च निकाला और पुष्कर तुझ से बैर नहीं, आदेश तेरी खैर नहीं, इस नारों के साथ धरना प्रदर्शन किया, धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि आदेश चौहान 10 साल से क्षेत्र में विधायक हैं लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र का कुछ भी विकास नहीं किया है ।जिसकी वजह से वह आदेश चौहान का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी हाईकमान से इस बार बीजेपी के टिकट आदेश चौहान का नाम काटकर अन्य प्रत्याशी दिए जाने की मांग की है।
जनपद में बीजेपी के एकमात्र विधायक आदेश चौहान का इतना बड़ा विरोध क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जिससे लगता है कि अगर विधायक जी का टिकट नहीं काटा गया तो बीजेपी को यह सीट गंवानी पड़ सकती है, लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन से तो ऐसा ही लग रहा है।