नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख रु रिश्वत मांग रही महिला अधिकारी का ऑडियो वायरल
हरिद्वार में शुगर मिल में नौकरी लगवाने के लिए रिश्वत मांगने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो हरिद्वार जिला सेवायोजन कार्यालय की एक महिला अधिकारी का बताया जा रहा है। बातचीत में महिला अधिकारी एक युवक से शुगर मिल में परमानेंट नौकरी लगवाने की एवज में चार लाख रुपए की मांग कर रही है। ऑडियो के वायरल होने के बाद सेवायोजन विभाग के निदेशक हरवीर सिंह ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। रिश्वत मांगने का ऑडियो सामने आने पर विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें की हम वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
वायरल ऑडियो