आतंकी घटनाओं से निपटने को एटीएस मुस्तैद, देर रात हरकी पैड़ी पर हुई मॉक ड्रिल, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और विधानसभा चुनावों में आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए एंटी टेरिरिज्म स्कॉड अलर्ट मोड पर है। आतंकी घटना होने की स्थिति में रेस्पॉन्स टाइम और दूसरी एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेशन जांचने के लिए एटीएस ने हरिद्वार में मॉक ड्रिल की। देर रात तक चली मॉक ड्रिल में हरकी पैड़ी क्षेत्र में चार आतंकियों के घुसने की सूचना टीम को दी गई। सूचना पाकर आधुनिक हथियारों से लैस एटीएस के जवानों और स्नाइपरों ने हरकी पैड़ी को घेर लिया। करीब पांच घंटे चले ऑपरेशन में एटीएस ने दो आतंकियों को हरकी पैड़ी और दो आतंकियों को मेला कंट्रोल रूम में घेरकर मार गिराया। एसपी एटीएस अर्पण यदुवंशी ने बताया कि 26 जनवरी और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मॉक ड्रिल की जा रही है। इस तरह के अभ्यास से टीम की कार्यकुशलता जांची जाती है। मॉक ऑपरेशन में हरिद्वार की टीम लगी है और बैकअप के लिए देहरादून से भी टीम बुलाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!