जी टीवी के मशहूर प्रोग्राम “डांस इंडिया डांस” में जगह बनाने वाले हरिद्वार के अथर्व अग्रवाल का सेवादल हरिद्वार के शहर अध्यक्ष ने किया स्वागत, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जी टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर डांस प्रोग्राम “डांस इंडिया डांस” “लिटिल मास्टर” में अंडर 15 में जगह बनाने वाले मुखियागली भूपतवाला हरिद्वार के अथर्व अग्रवाल व उनके डांस मास्टर आलोक गिरी का सेवादल हरिद्वार के शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने पटका पहनाकर स्वागत किया।
आपको बता दें कि ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस डांस कार्यक्रम में देश भर से एक से बढ़कर एक डांसर डांस कर कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं, इसी कार्यक्रम में हरिद्वार से अथर्व यादव के चुने जाने पर लोगों में खुशी का माहौल है। अथर्व यादव कार्यक्रम में शामिल होकर हरिद्वार सहित उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगे।
इस दौरान नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि अथर्व ने अपने डांस से हरिद्वार का नाम रोशन कर रहा है। टीवी में डांस के शो में अथर्व ने अपने डांस के एक से बढकर एक मूव से प्रोग्राम के जज व दर्शकों को अपने डांस का कायल बना रहा है। अथर्व का डांस देखकर जज अपनी कुर्सी छोड़ कर खड़े होकर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देकर उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ करते हैं।
नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि अथर्व के डांस के प्रति प्रेम व लगन को देखकर लगता है कि अथर्व डांस का यह शो जीतेगा और अपने डांस से हमारे शहर हरिद्वार का देश भर में रोशन करेगा।
अथर्व को सम्मानित करने वालो में करण सिंह राणा, विशाल निषाद, कन्हैया सैनी, राहुल माझी, तरुण सैनी, रोहित, ऋषभ, दीपक, विजय पाल आदि शामिल रहे।