विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी आज हरिद्वार में, जानिए कार्यक्रम…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगी। सबसे पहले वे 10:00 बजे धनोरी पीजी कॉलेज पहुंचेंगी, जहां पर एक कार्यक्रम में भाग लेगी, उसके बाद 11:30 बजे ऋतु खंडूरी हरिद्वार पहुंचेगी और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया कि हरिद्वार इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल वर्मा, महामंत्री संदीप रावत सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाएंगी, कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण सहित साधु-संत, पत्रकार व गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे।