आरोग्य चिकित्सा महाकुंभ प्रारंभ…

हरिद्वार। दो दिवसीय आरोग्य चिकित्सा महाकुंभ एवं आरोग्य प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को प्रेम नगर आश्रम सभागार मे स्वामी ब्रह्मदेव के कर कमलो द्वारा हुआ। वेद माता गायत्री दर्द निवारण केंद्र द्वारा आयोजित इस महाकुंभ में 40 से ज्यादा विविध चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक पदार्थ का प्रदर्शनी द्वारा प्राचीन चिकित्सा पद्धति एवं आधुनिक चिकित्सा सीय संसाधनों का प्रचार प्रसार किया गया। इसमें नेचुरोपैथी, आयुर्वेद, मुद्रा ज्ञान, जूस थेरपी, अरोमा थेरेपी, एक्यूप्रेशर एक्यूपंक्चर, टेंस आदि विधियो द्वारा रोगियों का उपचार किया गया। शरीर में दर्द निवारण के लिए अलग-अलग मशीनों और पद्धतियों का उपयोग का प्रदर्शन किया गया जिसका लोगों ने लाभ उठाया। चिकित्सा महाकुंभ का प्रारंभ औरोवैली रायवाला के परम अध्यक्ष स्वामी ब्रह्मदेव ने किया। उद्घाटन समारोह में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा एवं डॉ. विशाल गर्ग ने शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। आरोग्य चिकित्सा महाकुंभ के आयोजक चैतन्य गुरु ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उन्होंने इस माध्यम से विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों को एक स्थान पर संजोकर जनमानस को स्वास्थ्य देने का प्रयास किया है।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वामी ब्रह्मदेव ने कहा कि जीवन एक निरंतर बदलाव का नाम है। हमें प्रकृति सम्यक जीवन ही व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने लोगों के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि आज जितना भी तनाव है उसका कारण खुद से होना ही है, अगर सब अपने में स्थित रहे तो सहज ही स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारा मन ही हमारा मित्र और दुश्मन है मन को साधे बिना किसी भी क्षेत्र में सफलता मुमकिन नहीं है चाहे वह स्वास्थ्य की हो या कोई भौतिक जगत की। होम्योपैथी, योग चिकित्सा, फिजियोथैरेपी से सभी लोगों ने लाभ उठाया।
योगाचार्य प्रदीप, योगी रजनीश, डॉ. विशाल गर्ग, डॉ. ज्ञान प्रकाश, राहुल कुमार, श्रीधर ने स्वास्थ्य के प्रति सबको जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!