श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई की तारीख घोषित , जानिए
Sumit yashkalyan
हरिद्वार- 3 मार्च को धूमधाम से निकलेगी निरंजनी अखाड़े की पेशवाई। हज़ारों नागा सन्यासी और 50 से ज्यादा महामंडलेश्वर करेंगे शिरकत। हेलीकाप्टर और ड्रोन से की जाएगी पेशवाई पर पुष्पवर्षा। पूर्वाह्न 11 बजे smjn पीजी कॉलेज से निकल कर शाम 6 बजे निरंजनी अखाड़े में करेगी प्रवेश। महाराष्ट्र से बुलाये गए कलाकार।