दहेज में 12 लाख रुपए ना मिलने से नाराज ससुराल वालो ने विवाहिता को घर से निकाला, जानिए मामला…
हरिद्वार। दहेज में 1200000 रुपए ना मिलने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। शिकायत पर पुलिस ने पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2020 में मुजफ्फरनगर नई मंडी थाना क्षेत्र में उसकी शादी हुई थी, उसका पति गुरुग्राम में नौकरी करता है शादी के बाद से ही कम दहेज लाने पर ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका देवर भी उसके साथ छेड़खानी करता था, ससुराल वालों की तरफ से 1200000 रुपए की मांग की जा रही थी 1200000 रुपए ना देने पर उसे घर से निकाल दिया गया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जांच शुरू कर दी है।