अमृत महोत्सव। हरिद्वार में हुआ “फिट इंडिया-फ्रीडम रन” का आयोजन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आजादी का अमृत महोत्सव इण्डिया @ 75 के तहत खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था-नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिला युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर लाल नेहरू युवा केन्द्र भगत सिंह चैक से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल स्थित मानव संसाधन केन्द्र तक “फिट इण्डिया-फ्रीडम रन” का आयोजन किया गया, जिसे सिटी मजिस्ट्रेट, जगदीश लाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें सभी प्रतिभागी भारत माता की जय, वन्दे मातरम् आदि जयघोष के नारे लगाते हुये आगे बढ़ रहेे थे।
इस अवसर पर बोलते हुये सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने कहा कि इण्डिया फिट-फ्रीडम रन में जनपद के छह विकास खण्डों के युवक/युवतियों आदि ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से जन आन्दोलन थीम के तहत जनपद के 75 गांवों में फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शारीरिक फिटनेस का जिक्र करते हुये का कि प्रत्येक व्यक्ति को शरीर को फिट रखने के लिये कोई न कोई खेल-चाहे फुटबाल, हॉकी या क्रिकेट, अवश्य खेलना चाहिये। उन्होंने कहा कि शरीर को फिट रखने का सबसे सरल तरीका दौड़ लगाना है।
जगदीश लाल ने इस मौके पर आहार की शुद्धता पर जोर देते हुये कहा कि अगर हम शुद्ध आहर लेते हैं, तो हमारा अन्तःकरण भी शुद्ध रहता है तथा उसी के अनुरूप हमारे आचार व विचार भी होते हैं। उन्होंने कहा कि शरीर व मन स्वस्थ होने का प्रभाव हमारे रोज की दिनचर्या व कार्य पर भी दिखाई देता है।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित फिट इण्डिया-फ्रीडम रन कार्यक्रम के सम्बन्ध में वरद जोशी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हिमांशु सिंह, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, एवं डाॅ.एस.पी. सिंह, जिला कोआर्डिनेटर, राष्ट्रीय सेवा योजना, हरिद्वार ने प्रकाश डालते हुये कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में ज्ञात व अज्ञात सपूतों ने जो योगदान दिया, उसको याद करने के साथ ही फिट इण्डिया को भी हम साथ लेकर चल रहे हैं, जिसमें हमारा मूल मंत्र-“फिटनेस का डोज़, आधा घण्टा रोज़” है। उन्होंने कहा कि आधा घण्टा अपने शरीर को अवश्य दें, जब आप स्वस्थ रहेंगे तो पूरा देश स्वस्थ रहेगा।
फिट इण्डिया-फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाने से पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को फिट इण्डिया-फ्रीडम रन की शपथ भी दिलाई।
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल का पुष्पगुच्छ तथा पौंधा भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण/पदाधिकारीगण एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने फिट इण्डिया-फ्रीडम रन कार्यक्रम में भाग लिया।