भारी बरसात के बीच शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, आज के दिन कैसे करें शिव पूजा बता रहे हैं स्वामी विश्वापुरी, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आज सावन का तीसरा सोमवार है हरिद्वार के कनखल में स्थित भगवान शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है। भारी बरसात के बीच कुछ श्रद्धालु छाता लगा कर और कुछ भीगते हुए मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं, वैसे तो सावन के पूरे माह भगवान शिव की पूजा की जाती है लेकिन सावन के सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है, आज के दिन भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है।
दक्षेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी विश्वापुरी (डॉ. बाबा) ने बताया कि आज सावन का तीसरा सोमवार है और सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करना काफी फलदायक है, आज बरसात हो रही है बावजूद उसके बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचकर दक्षेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं, मंदिर प्रबंधन की तरफ से भी श्रद्धालु के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, श्रद्धालु लाइनों में लगकर मंदिर पहुंच रहे हैं और जलाभिषेक कर रहे हैं।
डॉक्टर डॉक्टर बाबा ने बताया कि पूरे सावन के महीने में भगवान शिव दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विराजमान रहते हैं और भक्तों का कल्याण करते हैं दक्षेवर महादेव के प्रति श्रद्धालुओं में बहुत ज्यादा श्रद्धा और आस्था है, बगल में बह रही गंगा से गंगाजल लेकर भारी बरसात के बीच श्रद्धालु यहां पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं जो भी श्रद्धालु अपनी श्रद्धा से बेलपत्र, धतूरा, दूध दही, शहद और गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करता है भगवान शिव उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं