शाही स्नान की दिन आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, आप भी करे दर्शन, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। दूसरे शाही स्नान सोमवती अमावस्या के मौके पर आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला, हर की पौड़ी पर बैरागी सन्तो के स्नान के दौरान अचानक सूरज की रोशनी कम हो गई और सूर्य के चारों तरफ एक गोला नजर आने लगा, लोग इस अद्भुत दृश्य को कैमरे में कैद करने लगे, के श्रद्धालु सूर्य भगवान को जल चढ़ाने लगे, जिसको लेकर पंडित और ज्योतिषाचार्यो की अपनी अलग अलग राय है।
ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रा पूरी ने बताया कि कुम्भ वर्ष में हर बार ऐसा नजारा आता है उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल से 14 मई तक बारी बारी से कुम्भ मेले में देवता स्नान करने आएंगे, 14 अप्रैल में भगवान ब्रह्मा का भी आगमन होगा, उनके देव स्नान से पहले इस तरह की यह ऐतिहासिक खगोलीय घटना है , उज्जवल पंडित के मुताबिक अद्भुत संयोग है कुम्भ में सूरज की किरणों से अमृत वर्षा हो रही है।