मसूरी में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की बैठक संपन्न, बबीता बेलवाल को मिली शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी, जानिए…

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

मसूरी / देहरादून। शनिवार को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड प्रदेश संगठन की एक बैठक सभा का आयोजन मसूरी विधानसभा के अन्तर्गत मसूरी लाइब्रेरी गांधी चौक के पास किया गया। युवजन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि विकास चौहान की अध्यक्षता में की गई इस बैठक के संयोजक युवजन समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मसूरी प्रभारी श्रीमती माधुरी टम्टा एवं मसूरी शहर अध्यक्ष भरत लाल रहे।

बैठक में सर्व प्रथम गांधी जयंती के अवसर पर मसूरी के गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और गांधी जी को नमन किया, साथ ही आयोजित बैठक में  कुछ नए पदाधिकारियों को संगठन में जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें महिला प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष मसूरी की जिम्मेदारी बबीता बेलवाल को दी गई, सलमा खान को शहर संगठन मंत्री मसूरी एवं कु. रितिका शहर संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ एवं कु. दीपिका को शहर सचिव महिला प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का संगठन में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन कर हार्दिक बधाई दी गई।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार व शहर अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री प्रवक्ता भरत लाल व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश यादव एडवोकेट एवं शहर कोषाध्यक्ष दीपक टम्टा व प्रदेश महासचिव मो. गुलफाम खान आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!