अलकनंदा होटल बनेगा फाइव स्टार, स्विमिंग पूल, ओपन टेरेस सहित ये मिलेगी सुविधा, जानें सरकार की योजना…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। यूपी से उत्तराखंड को मिला होटल अलकनंदा जल्द ही 05 स्टार होटल बनने जा रहा है। इस 05 स्टार होटल में स्वीमिंग पूल, ओपन टेरेस से लेकर तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। वास्तु के अनुसार इस होटल को जल्द ही तैयार कर दिया जायेगा। उत्तराखंड का पर्यटन महकमा इन दिनों जोर-शोर से इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है।
सी. रविशंकर, सचिव, पर्यटन, उत्तराखण्ड।
पर्यटन सचिव सी. रविशंकर इन दिनों होटल अलकनंदा पहुंच कर विकास प्राधिकरण, जीएमवीएन, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ होटल को 05 स्टार में अपग्रेड करने की तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं… इसके लिए कई बड़े होटल ग्रुपों से संपर्क भी किया जा रहा है। राज्य सरकार का अपनी तरह का यह आसपास के इलाकों में तमाम सुख सुविधाओं वाला होटल होगा। हरिद्वार पहुंचे पर्यटन सचिव ने यह जानकारी दी।