51 पीठों में से मां हिंगलाज भवानी के मंदिर को ध्वस्त करने पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने जताया रोष…
हरिद्वार। पाकिस्तान में 51 पीठों में से मां हिंगलाज भवानी के मंदिर को सरकार की ओर से ध्वस्त करने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज भड़क उठे। उन्होंने पाक सरकार की ओर से मंदिरों को तोड़ने पर भारी रोष जताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने पाक में 51 पीठों में से मां हिंगलाज भवानी के मंदिर पर बुलडोजर चलते हुए ध्वस्त कर दिया यह सूचना मिलते ही संत समाज में भारी गुस्सा व्याप्त हो गया है। कहा कि एलओसी पर विद्यमान शारदा पीठ का महत्वपूर्ण मंदिर भी सरकार ने तुड़वाया है। पाकिस्तान सरकार ने मंदिर पर नहीं बल्कि सनातन संस्कृति पर हमला किया है। पाकिस्तान मानवता विरोधी और सनातन विरोधी है।
श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने पाकिस्तान सरकार के इस कार्य की निंदा करते हुए कहा कि इस कृत्य के जितनी भी निंदा की जाए कम है। कहा कि मंदिरों पर हमला कर पाकिस्तान ने बहुत ही घटिया सोच का परिचय दिया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।