रुड़की मेयर के इस्तीफे के बाद हरिद्वार में महिला अधिकारी मना रही है जश्न, पार्षदों ने जश्न मेनाकर बांटी मिठाईयां, देखें वीडियो…
रुड़की। रुड़की नगर निगम मेयर गौरव गोयल के इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है जिसके बाद विरोधी गुट के पार्षदों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और मेयर पर भृष्टाचार का आरोप लगाया।
आपको बता दें कि नगर निगम रुड़की में हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में हंगामे के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद कल शाम निगम पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा ने भी मेयर पर आरोप लगाते हुए पत्रकार वार्ता की थी। वहीं भारी उठापठक के बाद मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद पार्षदों ने खुशी का इजहार किया। पार्षदों ने बताया कि आज रुड़की की जनता के लिए बहुत ही खुशी का दिन है। नगर की जनता को भ्रष्टाचारी मेयर से निजात मिली है। पार्षदों ने आरोप लगाया कि जनता का विकास कार्य मेयर की वजह से बाधित हो रहे था वो कार्य अब सभी पार्षदों के द्वारा सुचारू रूप से पूर्ण होगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जीरो टोलरेंस की सरकार है। हालांकि समय कम बचा है लेकिन अब सभी पार्षद एकजुट होकर नगर में विकास कार्य करके दिखाएंगे।
वही हरिद्वार जनपद में तैनात एक महिला अधिकारी भी मेयर के इस्तीफे से काफी खुश है बता दें कि महिला अधिकारी का मेयर के साथ लंबे समय से 36 का आंकड़ा चल रहा था, सूत्रों के अनुसार अब मेयर के इस्तीफे के बाद महिला अधिकारी खुशी में जश्न मना रही है।