शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपति की हत्या के बाद पुलिस ने बुजुर्गों की सुरक्षा में उठाये खास कदम, जानें
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने शिवालिक नगर पहुंचकर बुजुर्ग दंपति हत्याकांड के घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच की प्रगति की भी समीक्षा की, परिजनों से भी जानकारी ली , सी सी आर में आयोजित प्रेस वार्ता में अशोक कुमार ने कहा कि हमारी 10 टीमें और एसटीएफ की टीम इस घटना के खुलासे में लगी है और कुछ क्लू हमारे हाथ लगे हैं और हम जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लेंगे ,
उन्होंने एसएसपी हरिद्वार को निर्देशित किया है कि कॉलोनियों में कॉलोनी वासियों के साथ मिलकर कॉलोनी की सुरक्षा का प्लान तैयार करें क्योकि पुलिस हर समय हर जगह पर नही हो सकती है और साथ ही सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन को दोबारा एक्टिवेट करें,
उन्होंने कहा घटना को अंजाम देने के पीछे बदमाशों का इरादा लूट का ही होना बताया है,
कनखल थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी से पूर्व में हुई 22 लाख की लूट के मामले का भी जल्द खुलासा किए जाने की बात कही है ।