चमोली आपदा की दहशत के बाद हर की पौड़ी पर लौटी रौनक, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार में लौटी रौनक।
हरिद्वार/ हर की पैड़ी। चमोली के रैणी गांव के पास ऋषि गंगा में ग्लेशियर टूटने के बाद आई बाढ़ के चलते जहां एहतियात के तौर पर हरिद्वार में हरकी पौड़ी के तमाम गंगा घाटों को खाली करा लिया गया था। वहीं आज हरकी पौड़ी पर एक बार फिर रौनक दिखाई दी। यहां के गंगा घाटों पर जनजीवन सामान्य दिखा। बड़ी संख्या में लोग रोज की तरह धार्मिक कर्मकांड करते दिखाई दिए। वहीं लोगों में इस हादसे को लेकर दहशत तो दिखी लेकिन लोगों का उत्साह भी नजर आया। देश के कोने-कोने से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालू ब्रह्मकुंड पर घूमते नजर आए। यहां आये लोगों ने देशभर के लोगों से अपील भी की कि उत्तराखण्ड पूरी तरह से सुरक्षित है, लिहाजा किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।
मनोज, श्रद्धालु यात्री
नूतन, श्रद्धालु यात्री, हिमाचल से।