मां गंगा की पूजा अर्चना कर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने की विश्व धर्म संसद के निर्विघ्न सम्पन्न होने की प्रार्थना…
हरिद्वार। सोमवार को धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा मैया के तट मालवीय घाट पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने शिवशक्ति धाम डासना में 17,18,19,20 और 21 दिसम्बर 2024 को होने वाली विश्व धर्म संसद के लिये सभी सनातन धर्मगुरुओं से आशीर्वाद, मार्गदर्शन और सहयोग करने का आह्वान किया।
पत्रकार वार्ता में उनके साथ श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता व सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित पवन कृष्ण शास्त्री तथा विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डॉ. उदिता त्यागी भी उपस्थित रही।
पत्रकार वार्ता में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि आज जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक मंचो से इस्लामिक जिहाद और बढ़ते मुस्लिम जनसंख्या अनुपात की चर्चा कर रहे हैं तो सभी हिंदुओं को समझ जाना चाहिये कि स्थिति कितनी भयानक है।जो बातें आज प्रधानमंत्री कर रहे हैं, उन्ही बातों को कहने के लिये हमें कितनी मानसिक प्रताड़ना, धमकी, जेल और मुकदमों को झेलना पड़ा है परन्तु ये माँ और महादेव की कृपा है कि अब ये बाते स्वयं भारत के प्रधानमंत्री सार्वजनिक मंचो से बोल रहे हैं।
उन्होंने सन्त समाज का आह्वान करते हुए कहा कि अब सन्त समाज को स्थिति की गम्भीरता को समझ लेना चाहिये और इस्लामिक जिहाद से मानवता की रक्षा करने हेतु सम्पूर्ण विश्व का वैचारिक नेतृत्व करना चाहिये। संत समाज धर्म रक्षा को राजनेताओं पर छोड़कर धर्म के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है, धर्म की रक्षा की जिम्मेदारी नेताओं से ज्यादा धर्मगुरुओं की होती है। वैसे भी धर्मरक्षा के लिये समाज को प्रेरित करना धर्मगुरुओं की जिम्मेदारी है, नेताओं की नहीं, यदि सन्त समाज सनातन धर्म और सम्पूर्ण मानवता की रक्षा की जिम्मेदारी को समझते हुए विश्व धर्म संसद में उचित सहयोग करता है तो सम्पूर्ण विश्व का इतिहास एक नई करवट लेगा। इस महान आयोजन के लिये वो सनातन के सभी प्रमुख सन्तो से आशीर्वाद, मार्गदर्शन और सहयोग की भिक्षा मांगेंगे।
प्रेस वार्ता में पंडित अधीर कौशिक ने विश्व धर्म संसद को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह धर्म की लड़ाई है, हम सभी हिंदुओं को इसे महायज्ञ के रूप में स्वीकार करना चाहिए। इस महायज्ञ में श्री अखंड परशुराम अखाड़ा की आहुति सदैव ही लगेगी। हम हमेशा धर्म की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और हर कीमत पर धर्म की रक्षा करेंगे। प्रेस वार्ता में कुलदीप शर्मा, विनोद कुमार, विवेक नागर तथा अन्य गणमान्य भक्त उपस्थित रहे।
पत्रकार वार्ता से पहले सभी ने मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना कर विश्व धर्म संसद के निर्विघ्न सम्पन्न होने की प्रार्थना की।