खानपुर में सुराज सेवा दल के कार्यालय का उद्घाटन कर अध्यक्ष रमेश जोशी ने विधायक पर बोला बड़ा हमला, देखें वीडियो
हरिद्वार । सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने खानपुर विधानसभा व मंगलोर विधानसभा में कार्यालय का उद्घाटन किया, इस मौके पर श्री जोशी ने एक जनसभा को संबोधित किया, जनसभा में सुराज सेवा दल की विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ो लोगों ने सुराज का हाथ थामा ।
खानपुर में कार्यालय का उद्घाटन करने के साथी रमेश जोशी ने स्थानीय विधायक पर जमकर बड़ा हमला बोला, श्री जोशी ने कहा कि जब आपकी सोच सकारात्मक होती है तो आपकी दल का इस तरह से ही विकास होता है, आज सुराज सेवा दल प्रदेश में जनता की मुख्य आवाज बन गया है ,खानपुर में शिक्षा और सड़कों की बदहाल स्थिति पर बोलते हुए श्री जोशी ने स्थानीय विधायक पर क्षेत्र के अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहां की स्थानीय विधायक मात्र राजनीति में आरोप प्रत्यारोप करने का काम करते है, इस बार जनता स्थानीय ही प्रतिनिधि को मौका देगी, जनता के रुख से लग रहा है कि इस बार बाहर के प्रत्याशी को जनता यहां से खदेड़ने का काम करेगी,
इस मौके पर सुराज सेवा दल की मजबूती के लिए पदाधिकारी नियुक्त किए, जिसमे हाजी राव आफताब जी को जिला उपाध्यक्ष , हाजी इरफान जी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला सचिव व रहीस अहमद जी को कलियर विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया।
रमेश जोशी ने क्षेत्रवासियों को हर संभव मदद व सहयोग का भरोसा दिलाया , तथा क्षेत्र की आम जनता से नशे के कारोबारी को जेल भेजने और नशे की कमर को तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग लेने व देने की अपील की । कार्यक्रम के बाद क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और तत्काल प्रभाव से उनका समाधान भी किया ।