उत्तराखंड में तीन लोकसभा सीट फाइनल होने के बाद हरिद्वार से निशंक के टिकट पर सस्पेंस, संत को मिल सकता है इस बार हरिद्वार सीट से मौका
नई दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 195 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। उत्तराखंड की भी 5 लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। भाजपा ने टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह, नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा से अजय टम्टा को ही टिकट देकर तीनों सीटों पर प्रत्याशियों को रिपीट किया है। जबकि हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल सीट पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव
इन दोनों सीटों पर नेताओं की दावेदारी ज्यादा होने के करण पहली लिस्ट में इन दो सीटों पर नाम तय नहीं हो सके हैं। बीजेपी की पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट भी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मौजूदा सीट वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। जबकि गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर तीनों नेताओं को बधाई देते हुए लिखा ‘अबकी बार 400 पार’