पंचायत चुनावो में हार के बाद अपनों के निशाने पर आई विधायक अनुपमा, सोशल मीडिया पर कांग्रेसी निकाल रहे हैं गुस्सा
हरिद्वार पंचायत चुनाव में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की सभी सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों के हारने के बाद विधायक अनुपमा रावत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गई हैं, कांग्रेसी कार्यकर्ता खुलकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, एनएसयूआई के पूर्व शहर अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर हरीश रावत और विधायक अनुपमा रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बता दें कि अनुपमा रावत के चुनाव में दिन रात एक करके मेहनत करने वाले जिला पंचायत के दिग्गज नेता मुकर्रम अंसारी भी चुनाव हार गए हैं चंद्रशेखर चौधरी मुकर्रम के समर्थक माने जाते हैं मुकर्रम की हार के बाद ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट रहा है।