अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने राहुल गांधी को भेजा कानूनी नोटिस, जानिए मामला

हिंदू धर्म जिसे सनातन धर्म या वैदिक सनातन वर्णाश्रम धर्म भी कहा जाता है, भारतीय संविधान के अनुसार हिंदू वह है जो प्रत्येक व्यक्ति सिंधु से समुद्र तक फैली भारत भूमि को सादीकर अपनी पितृ भूमि एवं पुण्य भूमि मानता है हिंदू वह व्यक्ति है जो हिंदू धर्म नामक धर्म में विश्वास करता है ,जिसकी व्याख्या सर्वोच्च न्यायालय ने हिंदू शब्द को संविधान के अनुच्छेद 25 दो बी स्पष्टीकरण के तहत परिभाषित भी किया है। हिंदू धर्म में पेड़, पौधों ,गाय आदि की भी पूजा की जाती है। हमारे हिंदुस्तान के स्वामी विवेकानंद जी ने भी कहा था कि गर्भ से कहो हम हिंदू हैं। राहुल गांधी जो की एक सांसद है और वर्तमान में प्रतिपक्ष नेता चुने गए हैं और एक जिम्मेदारना पद पर रहते हुए उनके द्वारा दिनांक एक जुलाई 2024 को हिंदू धर्म के प्रति अत्यंत घरनीत बयान दिल्ली में दिया की जो अपने आप को हिंदू कहते हैं वह हिंसा की बात करते हैं, हिंसा करते हैं, हिंसा ,हिंसा ,हिंसा ….नफरत ,नफरत ,नफरत ….सत्य ,सत्य ,सत्य ,कहकर हिंदू विरोधी बयान दिया जबकि हिंदू धर्म में इतना दयावान है कि प्रत्येक वस्तु ,धरती, आसमान ,सूर्य ,कुंवारी कन्याएं गाय ,आदि की भी पूजा की जाती है इस पूरे हिंदू धर्म विरोधी बयान दिए जाने पर हरिद्वार के अधिवक्ता श्री अरुण भदोरिया एडवोकेट ने प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी सांसद को कानूनी नोटिस भेजा है जिसमें 48 घंटे के अंदर-अंदर अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया है, नोटिस में हरिद्वार के अधिवक्ता श्री अरुण भदोरिया एडवोकेट ने बताया कि राहुल गांधी एक शिक्षित है इसके बावजूद भी उनके द्वाराजिम्मेदार पद पर रहते हुए हिंदू धर्म के लोगों के प्रति गणना से भरा अपमानजनक व मानसिक आघात पहुंचाने वाला उनके द्वारा बयान दिया गया उनके द्वारा देशवासियों को अग्नि वीर सैनिक की मृत्यु दुश्मन से लड़ते हुए हो जाने पर यह दी गई कि उक्त सैनिक को शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता जबकि रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के द्वारा तत्काल देशवासियों को यह जानकारी दी गई की सैनिक की मृत्यु दुश्मन से लड़ते हुए हो जाने पर एक करोड़ की धनराशि परिवार वालों को दी जाती है राहुल गांधी ने अपने बयान में किसानों के प्रति भी घराना फ्लेट हुए तीन कानून की झूठी व गलत जानकारी देशवासियों को दी की एमएसपी नहीं मिलेगी किसानों का लोन माफ नहीं होगा इस पर भी तुरंत ही सांसद व केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि एमएसपी पर खरीद हो रही है और उत्पादन की लागत पर किसानों को उम्मीद से अधिक फायदा हो रहा है अयोध्या के निवासियों की जमीनों पर बने एयरपोर्ट बने लोगों की मुआवजा न मिलने की जानकारी देशवासियों को दी जिस पर तुरंत मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी ने बताया कि अयोध्या में जमीन एयरपोर्ट व जो अन्य लोगों से अधिग्रहित की गई उसकी बाबत 1733 करोड़ रूपया मुआवजे में वहां के निवासियों को दिया गया है जिस पर राहुल गांधीकी अज्ञानता को बताया है और अपने नोटिस में अरुण भदोरिया एडवोकेट ने 48 घंटे के अंदर अंदर हिंदुस्तान के समस्त सनातन धर्म के मानने वालों से हिंदू धर्म विरोधी बयान दिए जाने पर समय याचना करने के लिए यह भी स्पष्टीकरण मांगा है कि राहुल गांधी द्वारा समस्त झूठ मनगढ़ंत तथ्यों से देशवासियों को गुमराह करने व हिंदू विरोधी बयान की बाबत क्यों ना राहुल गांधी के विरुद्ध सक्षम धाराओं में सक्षम न्यायालय में अभियोग पंजीकृत कर दिया जाए इससे पूर्व भी राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात की कोर्ट सजा दे चुकी है और हरिद्वार में भी सीजीएम न्यायालय में राहुल गांधी के विरोध मुकदमा बेचारा दिन है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!