आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी के 75 वर्ष पूर्ण, प्लेटिनम जयंती समारोह आज…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
कनखल / हरिद्वार। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वही हरिद्वार के कनखल में 1947 में राज वैद्य स्वर्गीय श्री लल्लू वैद्य द्वारा स्थापित आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी के भी 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। आदर्श आयुर्वेद फार्मेसी के 75 वर्ष पूरे होने पर फार्मेसी का सफल संचालन कर रहे प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार द्वारा आज प्लेटिनम जयंती समारोह मनाया जा रहा है। वेदा ग्रीन में आयोजित इस समारोह में शुक्रवार को मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) रहेंगे, इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज, अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष एवं बड़े अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज, सूरत गिरी बंगले के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद महाराज, सहित देश-विदेश से आए मेहमान, साधु-संतों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे।