हरिद्वार पहुंची अभिनेत्री कंगना राणावत ने 2024 के चुनाव को लेकर कहीं बड़ी बात, देखें वीडियो…
हरिद्वार। फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत उत्तराखंड दौरे पर हैं। देर शाम हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर पहुंची कंगना राणावत ने पूजा-अर्चना कर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद लिया। कंगना राणावत के साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए कंगना राणावत ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। पिछले कई दिनों से उनकी केदारनाथ जाने की इच्छा थी जो अब पूरी हुई है। कंगना राणावत ने कहा कि देश में मोदी सरकार इस समय नदियों और धर्म स्थलों की बेहतरी के लिए अच्छा काम कर रही है। वहीं आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कंगना राणावत ने कहा कि 2024 के नतीजे वैसे ही होंगे जैसे 2019 के थे।