उत्तराखण्ड राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप में आचार्यकुलम् का दबदबा…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पिछले दिनों संपन्न हुई उत्तराखण्ड राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता (अंडर-16) में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में स्वामी रामदेव महाराज व आचार्य बालकृष्ण महाराज के आर्शीवाद से आचार्यकुलम् के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
बालक वर्ग में फाइनल मैच हरिद्वार व रूड़की के बीच खेला गया। इस रोचक मुकाबले में हरिद्वार ने रूड़की को 63-45 से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं बालिका वर्ग में फाइनल मैच हरिद्वार व देहरादून के बीच खेला गया जिसमें कड़ी टक्कर देते हुए हरिद्वार की टीम ने 52-32 से विजय प्राप्त की। दोनों मुकाबलों में आचार्यकुलम् का बड़ा योगदान रहा।
छात्रों में अनमोल, पीयूष, युवराज व असीम तथा छात्राओं में ऋद्धिमा गुलाटी, तारा, सहज, आरोही पंवार, शाम्भवी तथा गौरवी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम ऊँचा किया। छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर उपाध्यक्षा डॉ. ऋतम्भरा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या श्रीमती आराधना कॉल ने छात्र- छात्राओं को बधाई दी और इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट किया।