पति पर वेश्यावृत्ति में धकेलने का आरोप, मुकदमा…
हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर वेश्यावृत्ति में धकेलने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला ने कोर्ट में शिकायत पत्र देकर बताया था कि फरवरी 2021 में उसका निकाह हुआ था। शादी के बाद उसका पति दहेज के लिए गाली-गलौज और मारपीट करने लगा इतना ही नहीं पति उस पर वेश्यावृति करने का दबाव भी बनाने लगा। उसके पति ने उसे बगैर तलाक दिए दूसरा निकाह भी कर लिया। कोर्ट के आदेश पर सिडकुल थाने में पति, देवर और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।