हादसा। हरिद्वार आ रही नजीबाबाद डिपो की बस पलटी…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को लगभग 12:30 बजे एक नजीबाबाद डिपो की रोडवेज बस श्यामपुर के पास हाईवे पर हैंडल जाम होने के कारण सड़क पर पलट गई। जिसमें लगभग 30-40 सवारी थी, पुलिस ने सूचना पर मय फोर्स के मौके पर पहुंच कर तुरँत सवारियों को बस से बाहर निकाला। किसी के गंभीर चोट नहीं आई है मामूली चोट आने वाले 02 यात्रियों का मौके पर ही 108 एंबुलेंस के द्वारा इलाज किया है। श्यामपुर पुलिस ने मौके पर बस साइड करवाई एवं यातायात सुचारू किया।