हरिद्वार में एबीवीपी ने फूंका ममता बनर्जी सरकार का पुतला, जानिए कारण…
हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चिन्मय डिग्री कॉलेज इकाई में पश्चिम बंगाल के संदेस ख़ाली में ममता बनर्जी के संरक्षण में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन व पुतला दहन कर TMC सरकार का विरोध किया, जिसमें मुख्य रूप से छात्र संघ अध्यक्ष हर्षित सैनी रहे, उन्होंने कहा कि TMC सरकार का शासन राज करने योग्य नहीं है, जिन भी महिलाओं का उत्पीड़न हुआ है जमीन कब्जा हुआ है सारा उनको वापस कर दिया जाना चाहिए। लोकसभा चुनाव सर पर होने के कारण TMC सरकार इसे दबाना चाह रही है ऐसा बिलकुल होने नही दिया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के कोने-कोने में प्रदर्शन करेगी और उत्पीड़न हुई महिलाओं का शोषण रोका जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र संघ अध्यक्ष के साथ सभी छात्र संघ पदाधिकारी मौजूद रहे। महासचिव अंजली दास और विद्यार्थी परिषद के सभी परमुख कार्यकर्ता नीतू गुप्ता, अनुष्का डिमरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक सैनी, सचिन, नीति देवरानी, पल्लवी व्यास, आर्यन पाल, सेजल, आस्था, रिया, करण सिंह इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।