मकर सक्रांति पर्व पर आस्था हेल्प फाउंडेशन ने खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। गरीब, जरूरतमंदों को दिए कंबल
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में आज मकर सक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।शांतरशाह पोस्ट पतंजलि योगपीठ के समीप एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन द्वारा मकर सक्रांति के मौके खिचड़ी और कंबल का बंटे गए। फाउंडेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन अमित कुमार सैनी द्वारा लोगों को खिचड़ी का प्रसाद बांट कर गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए ।
इस मौके पर अमित कुमार सैनी ने कहा कि जब सूर्य देव अपने पुत्र शनिदेव की राशि मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब उसे मकर सक्रांति कहा जाता है। आज के दिन व्यक्ति द्वारा दान पुण्य कर्म करने से बहुत ज्यादा पूण्य लाभ प्राप्त होता है। आज उनकी संस्था एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन द्वारा लोगों को खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया है साथ ही सर्दी के मौसम में गरीब और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल का वितरण भी किया गया है ।इस मौके पर अमित कुमार सैनी ने देश और प्रदेश वासियों को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी है
खिचड़ी और कंबल वितरण कार्यक्रम में सुरेश सैनी अध्यक्ष सहित संस्था के कई लोग मौजूद है