एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक में अचानक लगी आग, बम की तरह फटे सिलेंडर, देखें वीडियो…
गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। एलपीजी सिलेंडरों में आग लगने से एक के बाद एक सिलेंडर में ब्लास्ट होने लगा। जिससे वहां तेज धमाकों के साथ आज का गुबार उठने लगा। आग का गुबार और धुआं इतना भीषण था कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। शुक्रवार को सिलेंडरों से लदा ट्रक लखनऊ से गोंडा की ओर आ रहा था तभी ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक के चालक और क्लीनर ने कूद कर बमुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटो की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि ट्रक और उसमें रखे सिलेंडरों के चीथड़े उड़ गए हैं। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरों में ये नजारा सीमा पर बमबारी जैसा नजर आ रहा है