खेत में ट्यूबेल पर झोपड़ी के नीचे बैठे किशोर की आसमानी बिजली गिरने से मौत,परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़

गजेंद्र सिंह
मंडावली क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुरी निवासी भूदेव सिंह का 14 वर्षीय पुत्र आदित्य आज सुबह सवेरे गांव के पास अपने जंगल में काम करने के लिए गया हुआ था, 9:30 बजे अचानक मौसम खराब होने से बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिए वह झोपड़ी के नीचे ट्यूबेल पर पड़ी चारपाई पर जा बैठा, जोर से बिजली गड़गड़ा रही थी अचानक आसमानी बिजली गरज के साथ 14 वर्षीय किशोर आदित्य के ऊपर गिर गई, जिसके कारण कुछ समय बाद ही किशोर की मौत हो गई, मौत की घटना सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, उसके शव को घर पर लाया गया वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए आसमानी बिजली गिरने से हुई मौत की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई,