दहेज में मिली कार से नौसिखिए दूल्हे ने कई रिश्तेदारों को उड़ाया, बुआ की मौत, जानिए मामला…
उत्तर प्रदेश / इटावा। मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का है जहां पर तिलक का उत्सव मातम में बदल गया। दरअसल उत्तर प्रदेश पीएसी में तैनात एक सिपाही का तिलक उत्सव एकदिल थाना क्षेत्र के काव्या मैरिज हॉल में चल रहा था। दूल्हा पुलिस में होने की वजह से भारी भरकम दहेज मिला था। ससुराल वालों ने दहेज में एक चमचमाती कार भी दी थी। तिलक उत्सव में डीजे बज रहा था कुछ बाराती नाच गा रहे थे और कुछ खाना खा रहे थे, तभी दहेज में मिली कार की दूल्हा पूजा कर रहा था तभी साले के कहने पर दूल्हा गाड़ी में बैठ गया और गाड़ी को स्टार्ट कर दी, गाड़ी अनियंत्रित होकर मैरिज हॉल में घुस गई जहां पर उसने कई बारातियों को टक्कर मार दी, हादसे में दूल्हे की बुआ की मौत हो गई है।
एसएसपी इटावा जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शादी समारोह में कार दुर्घटना में एक की मौत और कई घायल होने की सूचना मिली है अभी तहरीर नहीं आई है उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।