जंगल से निकलकर हाईवे पर पहुंचा हाथियों का झुंड, अफरा-तफरी के बीच राहगीर बनाने लगे वीडियो, देखें वीडियो…

उत्तराखण्ड। रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढूंगी क्षेत्र के चकलुआ के जंगल से निकलकर रामनगर हल्द्वानी हाईवे पर हाथियों का झुंड आ धमका। हाथियों के झुंड को देखते हुए दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई, राहगीर हाथियों का वीडियो बनाने लगे, वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उनके द्वारा दोनों ही ओर वाहनों को रुकवा दिया गया और लोगों से अपील भी की गई कि वे अपने वाहनों से न उतरे पर लोग कई बार जान की परवाह न किये बिना वीडियो बनाते हुए भी नज़र आये। पर वन विभाग की टीम ने मौके पर तैनात रहते हुए लोगो को हाथियों के झुंड से दूर रखते हुए हाथियों के झुंड के रोड क्रॉस होने के बाद पुनः दोनों ओर लगी वाहनों की लंम्बी कतारों को विभाग द्वारा सुचारू करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!