80 साल की एथलीट दादी, ऊंचे पुल पर चढ़कर गंगा में लगाई छलांग, देखें अविश्वसनीय वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। दादी बनीं एथलीट… 80 साल की उम्र में लोगों को आपने डॉक्टरों के चक्कर लगाते, सुबह-शाम पार्क में योगा करते तो देखा होगा लेकिन एथलीट की तरह गंगा पुल से छलांग लगाते शायद ना देखा हो। आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं 80 साल की एक ऐसी ही दादी से जो एथलीट बन गई हैं। हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर गंगा में कई फीट ऊंचे पुल से छलांग लगाती इस दादी को देखकर बड़े-बड़े हैरान हैं। हरकी पौड़ी पर गंगा के तेज प्रवाह से सहमे लोग जहां घाटों पर चैन पकड़ कर नहाते हैं वहीं 80 साल की बुजुर्ग महिला पुल की रेलिंग पार कर गंगा में छलांग लगाती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एथलीट दादी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। “शौर्यगाथा” न्यूज पोर्टल आपसे अपील करता है कि कृपया ऐसा ना करें क्योंकि इसमें जान जाने का खतरा है।