70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की एसएसपी से गुहार, पड़ोसी से बचाओ सरकार, देखें वीडियो…
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। बुजुर्ग विधवा महिला ने अपनी जान माल की सुरक्षा व इंसाफ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर नगर मजिस्ट्रेट तक गुहार लगाई है लेकिन कहीं भी उसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
देवपुरा, हरिद्वार निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग विधवा समाजसेवी महिला बीना कपूर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में लिखा है कि प्रार्थीया 70 वर्ष से अधिक एक बुर्जुग-बीमार महिला है जो देवपुरा स्थित त्रिकोणीय बिल्डिंग में अकेले निवास करती है। उसकी देख-रेख के लिये यदा कदा उसका भांजा पुनित सोबती आता जाता रहता है। प्रार्थिया के पड़ोस में रहने वाले कमलजीत और उसकी पत्नि शोभा और उसका पुत्र बोनी प्रार्थीया को अक्सर तंग व परेशान करने के उद्देश्य से गाली-गलौच व मारपीट करते हैं। कुछ दिन पूर्व कमलजीत ने प्रार्थीया के साथ धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौच व मारपीट की। कमलजीत का साथ देने के लिये उसकी पत्नि शोभा ने प्रार्थीया को झाड़ू से मारा। पुनीत ने जो प्रार्थीया ने टॉयलेट का दरवाजा लगवाया था उस दरवाजे को भी तोड़ दिया और प्रार्थीया के विरोध करने पर उसने प्रार्थीया के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। विपक्षीगण अक्सर एक राय से प्रार्थिया के घर के अन्दर घुसकर गाली-गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। विपक्षीगण कमलजीत व बोनी के द्वारा ऐसे कृत्य किये जाते है जिससे प्रार्थीया की लज्जा भंग होती है। विपक्षीगण द्वारा गुस्से में प्रार्थीया के पहने कपड़ो को भी फाड़ दिये थे। जिस कारण प्रार्थीया विचलित व सदमे में रहती है। प्रार्थीया द्वारा उस घटना की सूचना थाने पर दी गई थी परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की। इस कारण प्रार्थीया को मजबूरन श्रीमान जी के समक्ष प्रार्थना पत्र देना पड़ रहा है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त कारणों के आधार पर प्रार्थीया की रिपोर्ट दर्ज कर नामित विपक्षीगणों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।