श्रद्धा पूर्वक मनाई गई त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज की 63 वीं पुण्यतिथि


हरिद्वार। श्री महामना मदन मोहन मालवीय जी के एकमात्र मंत्र दीक्षित शिष्य और श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के संस्थापक त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज की 63 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई,
इस अवसर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह का भोग लगाया गया और हवन यज्ञ किया गया सप्त ऋषि आश्रम भूपतवाला हरिद्वार के गंगा तट पर स्थित गोस्वामी जी की समाधि में पुष्पांजलि अर्पित की गई
इस अवसर पर सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के सचिव महंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि गोस्वामी गणेश दत्त महाराज का जीवन सादगी पूर्ण था श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के संरक्षक पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि गोस्वामी जी त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने पूरे देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया
श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु ने कहा कि गोस्वामी गणेश दत्त महाराज के विचार हर युग में प्रासंगिक रहेंगे उन्होंने अविभाजित भारत में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया उन्होंने कहा कि भारत विभाजन से पूर्व गोस्वामी गणेश दत्त जी ने सभा का मुख्य केंद्र लाहौर था अविभाजित भारत के कोने कोने में उन्होंने कई शिक्षण संस्थाएं स्थापित की भारत विभाजन के बाद उन्होंने सभा का मुख्यालय दिल्ली और चंडीगढ़ में स्थानांतरित किया और भारत विभाजन के बाद भारत में आए सभी सनातनधर्मियों के शिक्षण और विस्थापन की व्यवस्था की
सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी ने कहा कि त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज महामना मदन मोहन मालवीय के एकमात्र मंत्र दीक्षित शिष्य थे उन्होंने हरिद्वार में सप्त ऋषि आश्रम की स्थापना कर धर्म और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया उनके सनातन धर्म के पुनर्स्थापना के लिए किए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है
सभा के राष्ट्रीय मंत्री और नगर पालिका हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि गोस्वामी गणेश दत्त जी के सपनों को सभा पूरा करेगी और शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक क्रांतिकारी कार्य किए जाएंगे।


इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वरूप बिहारी शरण महाराज, गोस्वामी जी के परिवार के वरिष्ठ सदस्य दिनेश गोस्वामी श्रीमती अलका शर्मा महेंद्र कालरा संजय भारद्वाज ,महामंत्री गुरदीप कुमार शर्मा.वित्त मंत्री डी आर मदान, कार्यालय सभा के मंत्री पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ,सचिव सुभाष चंद्र शर्मा, प्रचार मंत्री नंदकिशोर शर्मा ,सुभाष सिंह घई, सुश्री लक्ष्मी ,मीनाक्षी शर्मा ,डॉ राजेंद्र कुमार गौनियाल, आनंद शर्मा एडवोकेट सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार के प्रबंधक विनोद सैनी , मनोज खन्ना, सुनील पांडे आदि ने विचार रखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!